Chanting God’s name day and night can indeed lead to liberation. However, continuous remembrance or chanting is not possible without God’s grace. And even after attaining God, it is not necessary that we will always seek liberation.
Affectionately,
Alok Da
Original Question and Answer asked in Hindi
Question: आज हमें मानव जीवन मिला है तो क्या हम दिन रात भगवान का नाम जाप करके भागवत प्राप्ति कर सकते है ।
और अगर ऐसा कर सकते है तो क्या हम जीवन मरण के बंधन से मुक्त हो जाएंगे ।
भागवत प्राप्ति के बाद तो इस मृत्यु लोक में वापस नही होगा न
जय श्री माँ
Answer: दिन रात भगवान का नाम निश्चित ही मुक्ति दे सकता है।.किन्तु भगवान की कृपा के बिना सतत स्मरण या निरंतर जप संभव नहीं होता। और भगवान मिल जाने पर कोई आवश्यक नहीं कि हम फिर भी मुक्ति ही मांगें।