The girlfriend is some part or energy of Nature that you are most identified with. It is being attacked by certain adverse formations but in the end, the sweetness of the soul and the power of love save her.
Affectionately,
Alok Da
Original question asked in Hindi:
मुझे कल रात फिर एक सपना आया जिसमे मैने देखा की मेरी गर्लफ्रेंड पे कुछ लोग हमला कर रहे है और उसे मारने की कोशिश कर रहे है और जब वो कमजोर पड़ी और उसे मारने के लिए कोई आदमी आगे बड़ा तो बीच में कोई आ गया और उसने उन सारे नाकरात्मक लोगो को मार दिया लेकिन मेरी gf के बहुत लग गई थी फिर में उसे लेके जा रहा था वो मुझे बोल रही थी में मार जाऊंगी तो में उसे बोल रहा था तुम्हे कुछ नही होगा तुम बिल्कुल ठीक हो फिर आगे देखा मैने एक मिठाई से भरी ट्रॉली थी और वो बोल रही थी में मार गई हु लेकिन में उसको सहरा दिए उसको बता रहा था की अब सब ठीक है फिर उसने पानी मांगा और सपना खत्म हो गया।
आलोक दा यह सपना क्या दर्शाता है ।